यह motivational story hindi में है, और यह कहानी एक 12-15 साल के लड़के की सोच और सवाल की है|
कहानी बहुत ही दिलचस्प है, आप इस कहानी को पूरा पढिये क्यों की यह हर कोई जानना चाहता है…
तू एक बार और गिरकर उठते रहना, कुछ भी हो बस एक बार और चलते रहना…!
ठोकरे कब तक रास्ता रोक पायेगी अगर कोशिशों में जान है तो,
किस्मत भी एक बार जरुर पलट जायेगी…!!!
एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा की पापा मेरी जिंदगी की क्या वेल्यु है| तभी पापा ने कहा की
अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की वेल्यु, अपनी लाइफ की कीमत समझना चाहते हो तो,
में तुम्हे एक पत्थर देता हूँ| तुम इस पत्थर को लेकर मार्किट मैं जाना और अगर इसकी कोई
कीमत पूछे तो कुछ मत बोलना और सिर्फ अपनी दो उंगलिया कड़ी कर देना
वो लड़का Market में गया और कुछ देर तक तो वो उस पत्थर को लेकर ऐसे ही बेठा रहा
लेकिन कुछ देर बाद ही एक बूड़ी औरत उसके पास आई और उस पत्थर की कीमत पूछने लगी
वो लड़का कुछ नहीं बोला एकदम चुप रहा और अपनी दो उंगलिया कड़ी कर दी
तभी वो बूड़ी औरत बोली क्या इसकी कीमत 200 रुपये है, ठीक हे मैं तुमसे ऐ पत्थर 200 रुपये में खरीद लुंगी |
वो लड़का एकदम से चोंक ( Shocked ) हो गया की एक पत्थर की कीमत 200 रुपये
क्यूँ की पत्थर तो Generally कहीं पर भी मिल जाते है लेकिन उसकी 200 रुपये
वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला की पापा मार्केट में मुझे एक बूड़ी औरत मीली थी,
और इस पत्थर के 200 रुपये देने के लिए तैयार थी
पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को Museum में लेकर जाना और कोई इसकी कीमत पूछे
तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगलिया कड़ी कर देना
वो लड़का पत्थर को लेकर Museum में गया और वहा पर एक आदमी की नजर उस लड़के के
हाथ में रखे उस पत्थर पर पड़ी, और तभी उस आदमी ने उस पत्थर की कीमत पूछी
वो लड़का कुछ नहीं बोला एकदम चुप रहा और अपनी दो उंगलिया कड़ी कर दी
तभी वो आदमी बोला क्या इसकी कीमत 20,000 रुपये है, ठीक हे में तुमसे ये पत्थर 20,000 रुपये
में खरीद लेता हूँ, और वो लड़का फिर से चोंक गया और वापस जाकर अपने पापा से कहा की पापा
Museum में मुझे एक आदमी मिला था|और इस पत्थर के 20,000 रूपए देने को तेयार था
तभी उसके पापा ने कहा अब में उम्हे आखरी जगह भेजने जा रहा हु, अब तुम्हे जाना है
कीमती पत्थरों की दुकान पर, और वहा पर भी कोई इस पत्थर की कीमत पूछे तो कुछ
मत कहना बस अपनी दो उंगलिया कड़ी कर देना
यह भी पड़े:- Motivational Story in Hindi
वो लड़का जल्दी से कीमती पत्थरो की दुकान पर गया और काउंटर के पीछे एक बूड़ा आदमी खड़ा था|
जेसे ही उस बूड़ा आदमी की नजर उस पत्थर पर पड़ी वो एकदम (Shocked) हो गया और काउंटर से बहार
निकला और तुरंत उस लड़के के हाथ से वो पत्थर छुड़ा लिया और बोला OH MY God इस पत्थर की
तलास में पूरी जिंदगी गुजर दी कहा से मिला ये पत्थर और इसकी कीमत क्या है ?? कितना पैसा लोगे तुम
इस पत्थर का वो लड़का तब भी चुप रहा कुछ नहीं बोला और अपनी दो उंगलिया कड़ी कर दी
तभी वो बूडा आदमी बोला क्या इसकी कीमत दो लाख रुपये है, ठीक है में तुमसे ये पत्थर
दो लाख रुपये में खरीद लेता हूँ प्लीज तुम ये पत्थर मुझे दे दो
उस लड़के को अपनी आँखों पर विश्वाश नहीं हो रहा था की एक पत्थर की कीमत
दो लाख भी हो सकती है
लड़का दल्दी से अपने पापा के पास गया और बोला की पापा कीमती पत्थर की दुकान पर
एक बूडा आदमी मिला था मुझसे और इस पत्थर का दो लाख रुपये देने को तैयार था
तभी उसके पापा ने कहा, क्या तुम समझे अपनी लाइफ की वेल्यु…????
आपकी लाइफ की वेल्यु इस बात पर पर निर्भर करती है की आप अपने आप को कहा रखते है
ये आपको तय करना है की आपको दो सो रुपये का पत्थर बंनना है या दो लाख का
जिंदगी में ऐसे बहुत सारे लोग होते है- जो आपसे बहुत प्यार करते है- उनके लिए आप सब कुछ है
और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो सिर्फ आपको वस्तु के रूप में सिर्फ इस्तेमाल करते है
उनके लिए आप कुछ भी नहीं हो
यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आपकी लाइफ की वेल्यु क्या होगी
दोस्तों यह Motivational Story Hindi आपको केसी लगी है – पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share जरुर करे